नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees Pensioners) का 18 महीने के डीए एरियर का जल्द इंतजार खत्म हो सकता है। डेढ़ साल के बकाया डीए एरियर पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के बाद केन्द्र की मोदी सरकार बकाया डीए एरियर पर फैसला कर सकती है और कर्मचारियों को एकमुश्त के रुप में राशि का भुगतान किया जा सकता है।वही कर्मचारी लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए है और इस पर चर्चा के लिए दबाव बना रहे है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान या पुष्टी नहीं की गई है।
चर्चाओं में मध्य प्रदेश की इस आईएएस का ट्वीट, फोन टैपिंग पर जताया संदेह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र की मोदी सरकार महंंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ साथ जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 1.5 साल यानी 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrear) पर फैसला कर सकती है।।कर्मचारी लंबे समय से एरियर की मांग कर रहे है और इसको लेकर पीएम मोदी को भी पत्र लिखा जा चुका है। बीते दिनों कयास लगाए जा रहे थे कि बजट 2022 या फिर 2 फरवरी 2022 को होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में इस पर सहमति बन सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और सरकार ने भी साफ कर दिया कि अभी कोई विचार नहीं, हालांकि कर्मचारियों को उम्मीद है कि मोदी सरकार 2022 में डीए एरियर देने पर विचार करेगी और जल्द ही इसका कोई समाधान निकालेगी।इसके लिए लगातार कर्मचारी सरकार के संपर्क में है और इस पर नेगोशिएट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े… MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में परिवर्तन, इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें पूरे हफ्ते का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने भी जानकारी दी है कि काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि DA बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) कर दिया जाए।वही भारतीय पेंशनभोगी मंच ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर जल्द निर्देश जारी करने की अपील की है। हालांकि तमाम बैठकों, चर्चाओं और मांगों के बावजूद फाइनल निर्णय अबतक नहीं लिया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द इस पर विचार किया जा सकता है। केंद्रीय कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत जारी है। वहीं जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है।
जानें किसे कितना होगा सैलरी में इजाफा
केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में 2 बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है।इसके लिए महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके महंगाई भत्ते का पूरा कैलकुलेशन किया जाता है।यह देश के सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए के रूप में दिया जाता है। इसका सीधी मतलब ये है कि लेवल और सैलरी के बैसिक हिसाब से डीए एरियर की राशि बनेगी और मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते जुड़ते है तो सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। उदाहरण
- नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
- लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।
- लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये।
- लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।
- लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये ।