नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission: आज 16 मार्च 2022 बुधवार केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को बड़ी सौगात मिल सकती है।पांच राज्यों के चुनावों के बाद आज मोदी कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज मोदी सरकार कर्मचारियों को होली का तोहफा दे सकती है।आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3% बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।इसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनरों को होगा और सैलरी में 2.30 लाख तक का फायदा मिलेगा। वही 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर भी विचार किया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।
5.5 लाख हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, करवाएंगे गृह प्रवेश, अधिकारी-कर्मचारियों को मिले निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI के आंकड़ें आने के बाद ये तय माना जा रहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के DA में 3% की और बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके बाद कुल DA 34% हो जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी करने के बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी देखी गई है, लेकिन दिसंबर 2021 में का आंकड़ा 125.4 पहुंच गया है और 12 महीने के सूचकांक का औसत भी 351.33 हुआ है, बावजूद इसके डीए में 3% (DA Hike)की वृद्धि होना तय माना जा रहा है। DA के साथ साथ जनवरी और फरवरी यानि पूरे 2 महीने का एरियर 38692 रुपये (DA Arrear) यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है और महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है।आज अगर DA 31% से बढ़ाकर 34 % हुआ तो इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये प्रति माह है तो 34% पर नया डीए 6120 रुपये प्रति माह होगा।फिलहाल डीए 31 फीसदी होने पर 5580 रुपये मिल रहा है।DA 34% होने पर 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए होगा। 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
18 Month DA Arrear update
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 18 महीने के बकाए डीए एरियर पर भी स्थिति साफ हो सकती है। जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के बकाया डीए एरियर पर भी विचार किया जा सकता है।संभावना है कि मोदी सरकार कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) का वन टाइम सेटलमेंट कर अकाउंट में करीब 18 महीने के एरियर (18 Months DA Arrear) एक साथ ट्रांसफर कर सकती है।यदि कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर 11,880 रुपये, लेवल-1 के कर्मचारियों को 12000 से 37000, लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए मिलेगा।लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें , हाल ही सरकार की तरफ से कहा गया था कि एरियर पर कोई विचार नहीं, लेकिन कर्मचारियों को उम्मीद है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद विचार हो सकता है, इसके लिए यूनियन लगातार सरकार से संपर्क बना हुए है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है और ना ही अधिकारिक बयान सामने आया है।इधर, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि DA बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) कर दिया जाए। भारतीय पेंशनभोगी मंच ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर जल्द निर्देश जारी करने की अपील की है।