नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए खुशखबरी है। इस नवरात्रि कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे मिल सकते है ।आज 28 सितंबर बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है, इस बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि और 18 महीने के बकाया डीए एरियर का प्रस्ताव आ सकता है।अगर कर्मचारियों का डीए 34% से बढ़कर 38% होता है तो सैलरी में 27000 का फायदा होगा, वही एरियर का भुगतान होता है तो एकमुश्त 1.5 लाख रुपये तक दिए जा सकते है।
कर्मचारियों-पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, 31 अक्टूबर तक छुट्टियों पर रोक, निर्देश जारी
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है, संभावना है कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़े आने के बाद आज मोदी सरकार 4% डीए में और वृद्धि कर कुल डीए 38% कर सकती है।अगर इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 3 महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा। DA बढ़ने से कर्मचारी के PF, ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन ,ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
अगर आज बुधवार को कैबिनेट में यह फैसला होता है तो इसका लाभ अक्टूबर की सैलरी में मिल सकता है और 30 सितंबर से केन्द्रीय कर्मचारियों को नया महंगाई भत्ता उनकी सैलरी में जुड़कर मिलने लगेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38% की दर से DA दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का इजाफा हो जाएगा, यानी मंथली DA में 720 रुपये का इजाफा होगा।वही अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
यह भी पढ़े…UP Weather: मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान
इसके अलावा कर्मचारियों ( 7th Pay Commission) के जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर पर भी फैसला हो सकता है। कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन के पत्र के बाद मामला पीएम मोदी के पास पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारियों के बढ़ते दबाव, पेंशनरों के पीएम मोदी के नाम सौंपे ज्ञापन और नेशनल काउंसिल के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल अध्यक्ष के बाद नवंबर तक एरियर के भुगतान पर फैसला लिया जा सकता है।अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को एकमुश्त 1.5 लाख रुपये तक मिलेंगे।
2 लाख तक है बकाया एरियर
- नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।
- लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।
(यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)