नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees Pensioners) के लिए अच्छी खबर है। आज दोपहर 3 बजे 2 फरवरी बुधवार को मोदी कैबिनेट की बड़ी बैठक (Modi Cabinet Meeting Today 2 February 2022) होने जा रही है, संभावना जताई जा रही है कि इसमें 18 महीने के बकाया DA एरियर पर फैसला हो सकता है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को सैलरी में 2 लाख तक का फायदा मिलेगा और एकमुश्त में राशि का भुगतान किया जा सकता है।इससे करीब 1 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।इसमें 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स शामिल है।
Solar Eclipse 2022: इस दिन पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, राशियों पर होगा असर! जानें डेट-टाइम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का तो लाभ मिल रहा है, लेकिन जनवरी 2020 से 30 जून 2021 (18 Month DA Arrear) तक के करीब 18 महीनों के अटके डीए एरियर का फैसला अबतक नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि आज 2 फरवरी को होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।अगर इस पर मंजूरी मिलती है तो लेवल के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 1 से 2.18 लाख रुपये तक आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) की चर्चा के बाद नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) ने केन्द्र की मोदी सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच DA Arrear को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है और अब सिर्फ अंतिम फैसला मोदी सरकार को लेना है।
MP के इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश
वही बीते साल 2021 में भारतीय पेंशनभोगी मंच ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा था कि वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए डीए-डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दिए जाएं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब मोदी सरकार जल्द इस पर फैसला ले सकती है और फरवरी में कर्मचारियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जा सकती है।
18 महीने के डीए एरियर का पूरा गणित
- लेवल-1 के कर्मचारियों का बकाया डीए 12 हजार से 37 हजार के बीच हैं तो वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए हैं।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।
- लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये बनेगा।
- लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) मिलेगा।
- लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये मिल सकता है ।