Mon, Dec 29, 2025

कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग DA Arrears पर अपडेट! जानें आखिर पैसा मिलेगा या नहीं?

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग DA Arrears पर अपडेट! जानें आखिर पैसा मिलेगा या नहीं?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. एक तरफ केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) के महंगाई भत्ते में जुलाई में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि की चर्चाएं जोरों पर है, वही दूसरी तरफ लंबे समय से रूके हुए 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrear) पर अबतक कोई राहत नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने साफ कर दिया है कि बकाया डीए एरियर के भुगतान पर कोई विचार नहीं है और ना ही इसे किसी एजेंडे में शामिल किया गया है, ऐसे में पैसा मिलने की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़े..Bank Holiday 2022: जल्द निपटा लें जरूरी काम, जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है परेशानी

दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने यानि जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का डीए एरियर बकाया है। पहले कहा जा रहा था कि जल्द इस पर फैसला हो सकता है। बीते महीनों जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% किया था तब कर्मचारियों को उम्मीद जागी थी कि मोदी सरकार इसको लेकर भी फैसला ले सकती है और इसके लिए JCM के सदस्य और AIDEF के महासचिव सी. श्रीकुमार  कैबिनेट सचिव को भी पत्र लिखा था। वही कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग की भी बात सामने आई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली और ना ही कोई फैसला लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है।18 महीने का डीए एरियर को सरकार ने अपने अभी एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, वही वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया। पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने साफ किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़े… सीएम शिवराज सिंह के 2 बड़े ऐलान, ऐसे मिलेगा लाभ, अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान

बता दे कि बीते दिनों मोदी सरकार में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि कोरोना के हालातों को देखते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था और उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की गई। इस दौरान मंत्रियों और सांसदों की सैलरी काटी गई, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई, पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया।बता दे कि DOI केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ही एक शाखा है। सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 11 हजार से 2 लाख तक का भुगतान होना था।

दो लाख तक होना था भुगतान

  • 7th Pay Commission के तहत एक मोटे अनुमान के तौर पर लेवल-1 के केन्द्रीय कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक बकाया है।
  •   लेवल-13 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये बनता है। वही लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए दिया जाना था।
  • जिस कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलना था।हालांकि अब सरकार ने इसे रिलीज करने से इंकार कर दिया है, ऐसे में अब यह पैसा मिलना मुश्किल है।
  • इसका लाभ एक करोड़ कर्मचारियों यानि 47 लाख 68 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स को मिलना था।