नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission: 16 मार्च बुधवार केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को सौगात मिल सकती है।अप्रैल से कर्मचारियों की सैलरी में उछाल देखने को मिल सकता है।संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले मोदी सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबित, 16 मार्च को होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा और सैलरी में 1 करोड़ कर्मचारियों को 2.30 लाख तक का फायदा मिलेगा।वही 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर भी विचार किया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।
MP Weather: मौसम में फिर बदलाव, होली के बाद बढ़ेगी गर्मी, जानिए शहरों का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर DA 31% से बढ़ाकर 34 % हुआ तो इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। AICPI के आंकड़ें आने के बाद महंगाई भत्ता 3% बढ़ना तय माना जा राह है।18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए दिया जा सकता है। वही महंगाई भत्ते के साथ साथ जनवरी और फरवरी यानि पूरे 2 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है। इस हिसाब से इनके खाते में 38692 रुपये एरियर (DA Arrear) के रूप में आएंगे यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोदी कैबिनेट बैठक में 18 महीने के बकाए डीए एरियर पर भी चर्चा हो सकती है। वही न्यूनतम सैलरी और फिटमेंट फैक्टर पर पर भी फैसला लिया जा सकता है।संभावना है कि मोदी सरकार कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) का वन टाइम सेटलमेंट कर अकाउंट में करीब 18 महीने के एरियर (18 Months DA Arrear) की भी राशि एक साथ ट्रांसफर कर सकती है।यदि कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर 11,880 रुपये, लेवल-1 के कर्मचारियों को 12000 से 37000, लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए मिलेगा।लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) मिलेगा।
JEE Main 2022 : छात्रों के लिए बड़ी खबर, जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा की तारीख बदली, जानें नया शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते के साथ साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला हुआ तो 96000 तक सैलरी में लाभ होगा।वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है, जिसे 3.68 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।इससे सैलरी में 8000 का फायदा मिलेगा और बेसिक सैलरी 26000हो जाएगी।अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए होगी। वही 2.57 को 3 मान लिया जाए तो सैलरी होगी 21,000X3= 63,000 रुपए बनेगी। फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor 3.68 hike) 2.57 से बढ़कर 3.68 किया जाता है, तब यही सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) हो जाएगी। इसका मतलब कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी में 49,420 रुपए का इजाफा होगा।