नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( 7th Pay Commission Central Government employees) के अगस्त में महंगाई भत्ता में वृद्धि की चर्चाओं के बीच 18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो चली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द मोदी सरकार डीए में बढ़ोतरी के साथ 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Months DA Arrear) पर भी फैसला ले सकती है।इसके तहत कर्मचारियों-पेंशनरों को डेढ़ लाख तक एकमुश्त रकम भेजी जा सकती है।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टि या अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
MPPSC: 150 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 2 अगस्त से आवेदन होंगे शुरू, जानें आयु पात्रता और नियम
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2020 से जून 2021 तक कुल 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrears) पर कर्मचारियों को जल्द राहत मिल सकती है। मोदी सरकार द्वारा अगस्त में इस पर विचार किया जा सकता है, इसको लेकर कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन की लगातार सरकार से चर्चा चल रही है और जल्द एक बड़ी बैठक होने की भी संभावना है। हाल ही में पेंशनर्स संगठन ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इसका समाधान करने की अपील है। वही कर्मचारी संगठन ने भी सरकार को एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट करने का सुझाव दिया है।डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग (DOPT) के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र (JSM) की बैठक हो सकती है और फाइनल निर्णय लिया जा सकता है। खबर तो ये भी है कि केंद्रीय कर्मचारियों की मांग पर सरकार एकमुश्त 1.50 लाख रुपये भेजने की भी तैयारी कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो इसका लाभ 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा। लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए और लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन देखें तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा AICPI INDEX द्वारा जून के आंकड़े जारी करने के बाद माना जा रहा है कि डीए के साथ 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस का भी लाभ दिया जा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें भविष्य में अलग अलग लेवल के हिसाब से 3% तक बढोतरी की जा सकती है। इसके बाद यह 27% से बढ़कर 30% हो जाएगा, हालांकि यह उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए।वर्तमान में HRA शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27%, 18% और 9% की दर है। माना जा रहा है कि X श्रेणी के कर्मचारियों के HRA में 3, Y श्रेणी के HRA में 2 फीसदी और Z श्रेणी के लिए 1 फीसदी HRA वृद्धि की जा सकती है।
जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
उदाहरण के तौर पर, हाउस रेंट अलाउंस 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए महीना है तो 30% HRA होने पर 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना हो जाएगा यानि कुल अंतर: 1707 रुपए महीना होगा।सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी। ये दर एरिया और शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है, फिलहाल तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए हैं। यह उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, इससे सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी, क्योंकि 7th Pay Matrix के हिसाब से कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है।7th Pay Matrix के हिसाब से कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है तो HRA 27 फीसदी होने पर सैलरी में 20000 का लाभ होगा।