नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।मोदी सरकार होली के मौके पर कर्मचारियों को दो बड़े तोहफे दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI-IW के आंकड़े के जारी होने के बाद मोदी सरकार मार्च में 3% महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, जिसके बाद कुल डीए 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा। वही जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है, इससे 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे। वही केंद्रीय कर्मचारियों को 10000 रुपये को एडवांस फेस्टिवल लोन (Central Employees Festival Advanced 2022) भी दिया जा सकता है, जिसकी वापसी कर्मचारी किश्तों में की जा सकेगी।
शिवराज सरकार ने निभाया अपना वादा, इन कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति, मिले ये पद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार जल्द एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ना तय माना जा रहा है। दिसंबर 2021 के AICPI-IW के आंकड़े की मानें तो यह 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आया है,बावजूद इसके DA में वृद्धि होगी। चुंकी डीए के 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, लेकिन DA पूर्णांक में होता है, इसलिए यह 34% होना संभव माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 राज्यों के चुनावों की आचार संहिता हटने के बाद होली के आसपास महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की जा सकती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 31% डीए दिया जा रहा है, यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़ाकर 34% हो जाएगा यदि डीए 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा।
Weather Update: पश्चिमी विक्षोक्ष से बदला मौसम, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है। इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते के साथ जनवरी फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है, इसका भुगतान महंगाई भत्ते के साथ किया जा सकता है। इसमें जनवरी 2022 और फरवरी 2022 के बढ़े हुए DA का भुगतान शामिल है यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा।
34% डीए का सैलरी कैलकुलेशन
- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (Base Year 2001=100)-126.33))x100
- अगर केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 3 फीसदी बढ़ता है तो सैलरी में 20000 रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा।
- अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 3 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 600 रुपए बढ़ेंगे।
- अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
- 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
- इसके तहत अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
- बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90 हजार रुपये का फायदा होगा। (यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, जिसमें बदलाव हो सकता है।
10 हजार फेस्टिवल एंडवास भी जल्द
केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत होली के लिए केन्द्र सरकार स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) के तहत 10 हजार रुपये का फेस्टिवल लोन भी दे सकती है।माना जा रहा है कि इसकी घोषणा फरवरी के अंत या फिर मार्च 2022 के पहले सप्ताह की जा सकती है। एडवांस स्कीम के बैंक चार्ज को भी सरकार उठा सकती है और इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 रखी जा सकती है।
इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपए का एडवांस (Central Employees Festival Advanced 2022) मिलेगा और खास बात ये है कि इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। यह पैसा प्री लोडेड एडवांस के रूप में सभी कर्मचारियों के बैंक खाते में आ जाएगा, लेकिन शर्त ये है कि कर्मचारियों को इस राशि को खर्च करना होगा।इन पैसों की वापसी 10 किस्तों यानि 1 हजार रुपए महीना के रुप में की जा सकेगी।