Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में 90 हजार से 2 लाख तक होगा लाभ, जानें DA Hike पर नई अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में 90 हजार से 2 लाख तक होगा लाभ, जानें DA Hike पर नई अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: मार्च 2022  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central Employees) के लिए बड़ी सौगात लेकर आ सकती है। होली के मौके पर कर्मचारियों को केन्द्र की मोदी सरकार दो बड़े तोहफे दे सकती है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बंपर उछाल देखने को मिलेगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार जल्द महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा।वही हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है।बता दे कि केंद्र सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) को डीए/डीआर रिवाइज करती है, जिसका ऐलान आमतौर पर मार्च और सितंबर के महीने में किया जाता है।

यह भी पढ़े.. MPTET Exam 2022: 5 मार्च से होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जानें कब मिलेगा Admit Card

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में 31 प्रतिशत डीए/डीआर का लाभ पा रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central Employees DA Hike ) को होली पर एक और गुड न्यूज मिल सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में 2 लाख तक का इजाफा देखने को मिलेगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता (DA Hike)  बढ़ना तय माना जा रहा है। दिसंबर 2021 के AICPI-IW के आंकड़े की मानें तो यह 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है ।बावजूद इसके डीए में इजाफा होगा। चुंकी डीए के 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, लेकिन DA पूर्णांक में होता है, इसलिए यह 34% होगा।

यह भी पढ़े.. Transfer: वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

संभावना जताई जा रही है कि इस पर मोदी सरकार जल्द फैसला ले सकती है और पांच राज्यों के चुनाव समाप्त होने के बाद होली के आसपास महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़ाकर 34% हो जाएगा और वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है। यदि डीए 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा। इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।डीए बढ़ने से देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 60 लाख पेंशनर्स लाभन्वित होंगे।

34% डीए पर सैलरी का गणित

केन्द्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढ़ने पर सैलरी में 20000 रुपये तक का इजाफा होगा।
अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा। 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा। अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी।बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90 हजार रुपये का फायदा होगा।

HRA में भी हो सकती है बढ़ोतरी

इसके अलावा  हाउस रेंट अलाउंस का भी इंतजार खत्म हो सकता है।संभावना है कि 11.56 कर्मचारियों का  3 प्रतिशत HRA बढ़ाया जा सकता है। अगर HRA 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। फिलहाल यह 27 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब DA 50 फीसदी को पार कर जाएगा। डीओपीटी (DoPT) के एग्रीमेंट के अनुसार, जैसे ही डीए 50 फीसदी को पार करेगा, एचआरए 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से HRA मिलता है।