नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission Central Government employees) को इसी महीने बड़ी सौगात मिल सकती है। जल्द कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 का इजाफा हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी कैबिनेट में जल्द फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है, अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को सैलरी में 50 हजार तक फायदा मिलेगा।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Elon Musk का बड़ा फैसला, कैंसिल की Twitter डील, कंपनी ने कहा- कोर्ट जाएंगे
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, फिटमेंट फैक्टर के तहत न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर जल्द केन्द्रीय कर्मचारी यूनियन की मोदी सरकार से चर्चा हो सकती है। इसके लिए एक समिति बनाकर ड्राफ्ट तैयार किया जा सकता है। इसके बाद इस संबंध में अगस्त से पहले एक बैठक हो सकती है, जिसमें फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर मुहर लगाई जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 52 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और बेसिक सैलरी मे 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी।7वें वेतन आयोग में जो Pay matrix बने है वे Fitment factor पर बेस्ड हैं।
MP: 904 पदों पर होगी सीधी भर्ती, MPPSC जल्द शुरु करेगा प्रक्रिया, आरक्षण रोस्टर हो रहा तैयार
दरअसल, कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है। इस फैक्टर के कारण ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है और कर्मचारियों इसे 3.68 फीसदी तक बढ़ाने की मांग कर रहे है। संभावना है कि अगस्त से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढाया जा सकता है।इससे पहले साल 2017 में एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 18000 रूपये की थी।
कितनी बढेगी सैलरी
- उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।
- 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।
- अगर इसे बढ़ाकर 3 किया जाता है तो बेसिक सैलरी 21000 रुपए होगी।
- इसी आधार पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है और अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये है, फिटमेंट फेक्टर पर सहमति बनती है तो सैलरी के हिसाब से कर्मचारियों का पैसा बढ जाएगा।