नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही कर्मचारियों को 4 महीने के बकाए एरियर का लाभ मिलने वाला है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7th Pay Commission के तहत31 प्रतिशत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के बाद केंद्र सरकार (Central Government) के रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired workers) नवंबर महीने की पेंशन के साथ में 4 महीने की बकाया एरियर भी दे सकती है।इससे कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द फैसला हो सकता है।
Solar Storm: धरती पर फिर मंडराया बड़ा खतरा, सूर्य की सतह में छेद, सौर तूफान की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired workers) के नवंबर में 4 महीने का जोड़कर एक साथ एरियर (DA Arrears) दे सकती है, वही केंद्रीय कर्मचारियों के DA-DR में बंपर इजाफा होगा।खबर है कि 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बढ़ाकर 31 फीसद करने के बाद 4 महीने यानि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का बकाया एरियर भी नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में शामिल हो जाएगा।
MP के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ा झटका, रोका जाएगा वेतन, जानें क्यों?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यदि किसी रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20,000 रुपये है तो उसकी सैलरी में करीब 600 रुपये प्रति माह बढोतरी होगी।यह वृद्धि 3 प्रतिशत की बढ़ी हुई डीआर के आधार पर होगी।वही एरियर की बात करें तो सभी कर्मचारियों की राशि उनके ग्रेड के हिसाब से होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31550 रुपये है तो उन्हें 28 फीसदी डीआएर के हिसाब से 8834 रुपये मिल रहे थे, लेकिन 31 % के हिसाब से सैलरी में 9781 रुपये प्रति माह डीआर का लाभ मिलेगा।
18 महीने के बकाया एरियर पर भी फैसला जल्द
वही 18 महीने के बकाए एरियर (18 Month DA Arrears) पर भी नए साल से पहले खुशखबरी मिल सकती है। इसके तहत 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक यानि 18 महीनों के डीए एरियर का लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों को मिलना बाकी है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।मामला पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास पहुंचने के बाद दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के DA एरियर पर भी फैसला लिया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बकाया डीए एरियर का कैलकुलेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच हो सकता है। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर दिया जाएगा। जिस कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे तीन महीने का डीए एरियर(4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा। जबकि जिस कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।(यह उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें बदलाव हो सकता