लोकायुक्त रेड में BJP MLA के घर से मिले 8 करोड़ रुपये, कांग्रेस हुई हमलावर, नोटों के भंडार के वीडियो वायरल

Rs 8 crore recovered from Karnataka BJP MLA’s house : कर्नाटक से भाजपा विधायक (BJP MLA) एम विरुपक्षप्पा के घर से लोकायुक्त पुलिस ने 8 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है, नोटों की गड्डियों को जब लोकायुक्त पुलिस ने देखा तो अचंभित रह गए, ऐसा लग रहा था जैसे यहाँ नोटों का भंडार है, कुछ देर बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

कांग्रेस ने MLA को गिरफ्तार करने और इंडस्ट्री मिनिस्टर को बर्खास्त करने की मांग की 

भाजपा विधायक के घर से 8 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिलने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को घेरते हुए कहा – BJP ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया है। समय आ गया है कि इस MLA को गिरफ्तार और इंडस्ट्री मिनिस्टर को बर्खास्त किया जाए। CM बोम्मई यह ​बताएं कि कितना पैसा ऊपर तक पहुंच रहा था और भ्रष्टाचार के इस खेल में कौन-कौन शामिल है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....