Wed, Dec 24, 2025

PM Kisan 2024 : किसानों के लिए अपडेट, अबतक नहीं मिले 18वीं किस्त के पैसे, फटाफट करें ये काम, फिर खाते में आएंगे दो-दो हजार

Written by:Pooja Khodani
Published:
पीएम किसान योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इसके तहत करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है।
PM Kisan 2024 : किसानों के लिए अपडेट, अबतक नहीं मिले 18वीं किस्त के पैसे, फटाफट करें ये काम, फिर खाते में आएंगे दो-दो हजार

PM KISAN Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है, इसके तहत 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए भेजे गए है।इसमें मध्य प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसान भी शामिल है।अब अगली किस्त नए साल में आएगी।

अगर अबतक किसी लाभार्थी किसान के खाते में किस्त के पैसे नहीं आए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।किस्त अटकने केवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक जैसे कई कारण हो सकते है।आईए जानते है किन किन कारणों से किस्त अटक सकती है और वापस लेने के लिए क्या करना चाहिए।

किस्त अटकने के ये हो सकते है कारण तुरंत सुधारें, खाते में आएंगे पैसे

  • पहला ईकेवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक ना होना। दूसरा बैंक की डिटेल्स में कोई गड़बड़ी होना। तीसरा आवेदन फॉर्म में कोई गलती, जैसे नाम, शहर, खाता नंबर आदि ।
  • सबसे पहले आप अपने खाते को pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर चेक करें, कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।आवेदन फॉर्म में बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी चेक करें, सही है या नहीं।
  • यदि उनके मोबाइल नंबर से आधार नंबर नहीं लिंक है और फिंगर नहीं लग रहा है, तो वह प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं।
  • बैंक खाते की डिटेल्स, ईकेवायसी, भूमि सत्यापन आदि में तो कोई गलती नहीं की है, ये भी चेक कर लें।किसान को अपने खाते पर एनपीसीआई करवाना होगा।एनपीसीआई लिंक करने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी बैंक शाखा पर संपर्क कर सकते हैं।
  • रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त एड्रेस गलत लिखाने, बैंक अकाउंट नंबर गलत देना, एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने या पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी अब तक नहीं कराने पर पैसा आपके खाते में नहीं आया है।

Helpline Number की ले सकते है मदद

  • पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
  • पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

PM KISAN YOAJAN में मिलते है सालाना 6000, नए साल में अगली किस्त

पीएम किसान योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इसके तहत करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है।नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है ऐसे में 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी की गई है।

घर बैठे ऐसे करें eKYC

  • BY PM KISAN WEBSITE- पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें ।अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएं। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें और आपका ईकेवायसी पूरा हो जाएगा।
  • BY PM Kisan APP– पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से eKYC करवा सकते हैं।गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड कर आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें।मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरा करें।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • स्टेप 6. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।