मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली| देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि दो हफ्ते बढ़ा दी है| देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा| तीन मई को लॉक डाउन की अवधि खत्म होने वाली थी| इससे पहले ही मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है|

अब लॉक डाउन 4 मई से 17 मई तक जारी रहेगा। आज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 4 मई से आगे दो सप्ताह की लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ाने के लिए आदेश जारी किया। सरकार ने रेड जोन में राहत नहीं दी है, इसमें कई तरह के प्रतिबंध होंगे। यहां साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी| पूरे देश में रेल, एयर, मेट्रो सेवा और एक राज्य से दूसरे में आवागमन बंद रहेगा। स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भी नहीं चलेंगे| ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब सेवा को अनुमति दी जाएगी लेकिन ड्राइवर के साथ एक यात्री ही सफर कर सकेगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News