मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ी, किसानों को मिली यह राहत, जानिये वित्तमंत्री की बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra MOdi) द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) लगातार दूसरी दिन घोषणाएं कर रही है। वित्त मंत्री के मुताबिक, आज प्रवासी मजदूरों, छोटे किसानों, स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी वाले) के लिए 9 बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इनमें 3 घोषणाएं प्रवासी श्रमिकों के लिए है और 2 छोटे किसानों के लिए। इसके अलावा मुद्रा के भीतर शिशु ऋण, स्ट्रीट वेंडर्स, और आदिवासियों के लिए एक-एक ऐलान है। इससे पहले बुधवार को निर्मला सीतारमण ने MSME सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए थे

किसानों ने 4 लाख करोड़ रुपये का लोन की मदद। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया। 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले 3 महीने में 86600 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे गए, 25 लाख नए किसान कार्ड दिए गए है। साथ ही किसानों को 31 मई तक कर्ज के ब्याज पर छूट दी गई है। कृषि क्षेत्र के लिए 86,600 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया है। अपने राज्यों को लौटे प्रवासियों को मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News