Sun, Dec 28, 2025

Sattal Hill Station: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर मौजूद है 7 झीलों का समूह, हैरान कर देंगे प्राकृतिक नजारे

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Sattal Hill Station: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर मौजूद है 7 झीलों का समूह, हैरान कर देंगे प्राकृतिक नजारे

Sattal Hill Station: जब भी व्यक्ति जिंदगी में तनाव महसूस करने लगता है घूमना फिरना उसके लिए बेहतर ऑप्शन होता है। इससे हमारे आसपास का क्लाइमेट चेंज हो जाता है और हम बेहतर अनुभव करने लगते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती व्यक्ति के अंदर रचनात्मक ऊर्जा पैदा करती है। आप भी काम और जिंदगी की अन्य चीजों की वजह से स्ट्रेस में आ गए हैं या फिर बहुत दिनों से कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे मौसम में किसी हिल स्टेशन की सैर करना एक बेहतरीन ऑप्शन है।

सर्दियों में अधिकतर पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशंस का रुख करते हैं। प्राकृतिक सुंदरता हर किसी के मन को खुशी से भर देती है ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे ही हिल स्टेशन की जानकारी देते हैं जिसके बारे में आपने ज्यादा नहीं सुना होगा। नैनीताल के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन आज हम आपको सात ताल के बारे में बताते हैं जहां आप घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

ऐसा है Sattal Hill Station

शांत वातावरण से परिपूर्ण यह जगह आपको बिल्कुल तरोताजा कर देगी। उत्तराखंड में मौजूद सात ताल हिल स्टेशन पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं। यहां का वातावरण प्रदूषण से मुक्त है और बहुत ही सुंदर है जिस वजह से सैलानी यहां आकर्षित होकर पहुंचते हैं। इस जगह की एक खासियत यह भी है कि गर्मी हो या फिर सर्दी आप इस जगह का दीदार दोनों ही मौसम में कर सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती और झीलों का पानी आपके मन को एक अलग ही सुकून देने वाला है। यह जगह दिल्ली से 333 किलोमीटर दूर मौजूद है।

Sattal Hill Station

बहुत सुंदर है सात ताल हिल स्टेशन

नैनीताल से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर यह खूबसूरत सी जगह मौजूद है। समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर बसी इस जगह पर घने जंगल और सात झीलों का समूह मौजूद है। जी हां, यह एक ऐसी जगह है जहां पर आप को एक साथ 7 झीलें देखने को मिलेगी। इनमें से कुछ अब विलुप्त हो चुकी है लेकिन फिर भी इस जगह की सुंदरता सैलानियों को आकर्षित करती है। इस जगह की तुलना इंग्लैंड के वेस्टमोरलैंड से की जाती है क्योंकि यहां झीलों का समूह मौजूद है।

इस जगह पर पहुंचने के बाद सबसे पहले दमयंती ताल देखने को मिलती है। इससे थोड़ी आगे जाने पर स्टैनले जॉन्स का आश्रम है और इसके आगे पन्ना और गरुड़ झील देखी जा सकती है। यहां पहुंचने के बाद थोड़ा नीचे जाने पर राम, लक्ष्मण और सीता नामक 3 झीलों का समूह है।

कैसे पहुंचे सात ताल

इस खूबसूरत प्राकृतिक स्थल पर कई तरीकों से पहुंचा जा सकता है। अगर आप वायु मार्ग की सहायता से जाना चाहते हैं तो नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है जो यहां से 70 किलोमीटर दूर है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उतर कर यहां पहुंच सकते हैं। स्टेशन से सात ताल की दूरी सिर्फ 33 किलोमीटर है।