12 मई से शुरू होंगी यात्री ट्रेन सेवाएं, कल शाम 4 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग

नई दिल्ली| लॉक डाउन (Lockdown) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला किया है| भारतीय रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की तैयारी में है| शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएंगी, बाद में इसे और बढ़ाने की तैयारी है| शुरुआती दौर में इन शहरों के लिए नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने यह भी बताया कि कल यानी सोमवार के शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी। यात्रा के दौरान फेस कवर करना जरूरी है, डिपार्चर के वक्त स्क्रीनिंग की जाएगी| केवल उन्हीं यात्रियों को इजाजत मिलेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News