नई दिल्ली। डेस्क रिपोर्ट। भारत के मूल निवासियों के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। भारतीय होने की पहचान और आपके एड्रेस की पुष्टि इसी से होती है, या यूँ कहें कि आधार आपके भारतीयता का आधार है। इसमें बारह अंकों की एक डिजिट संख्या होती है, जो प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत होती है, इसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में प्रत्येक भारतीय की निजी जानकारी जैसे उसका नाम, पता, फोन नम्बर, जन्मदिनांक, बायोमेट्रिक डाटा इत्यादि की जानकारी समाहित रहती है । इन्हीं कारणों से आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है।
यह भी पढ़ें-MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग के बड़े निर्देश, बदला प्लान, इस तरह होंगे मतदान
आधार का महत्व : किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ उठाना हो या मोबाइल कनेक्शन हो, बैंकिंग हो या गैस कनेक्शन, आज हर जगह आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाती है। आधार नंबर को लिंक करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में यदि आप आधार कार्ड की मूल प्रति या फोटोकॉपी साथ नहीं रखते हैं तो इ आधार डाउनलोड करके मोबाइल में रखी जा सकती है। UIDAI द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इसे mAadhar एप्प द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए
कैसे करें घर बैठे आधार को डाउनलोड :
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेब साईट https://uidai।gov।in/ पर जाएँ ।
- DOWNLOAD आधार के विकल्प को चुने ।
- I HAVE सेक्शन से आधार के विकल्प को चुने।
- अपना बारह अंकों का आधार नम्बर डालें ।
- यदि आप आधार नम्बर शो नहीं करना चाहते तो MASKED आधार को चुनें ।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें।
- इसके बाद SEND OTP को चुनें, जिस्जे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा
- OTP नंबर डालें और verify and download आप्शन को क्लिक कर अपना ई-आधार डाउनलोड करें।