Tue, Dec 23, 2025

YouTube के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची आराध्या बच्चन, अदालत ने यूट्यूब को लगाई फटकार

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
YouTube के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची आराध्या बच्चन, अदालत ने यूट्यूब को लगाई फटकार

Aaradhya bachchan went to high court against you tube : आराध्या बच्चन स्टार किड है। जन्म के बाद से ही उसके चारों तरफ कैमरे की चकाचौंध रही। वो हमेशा ही लाइमलाइट में होती है। लेकिन ऐसा होना हमेशा अच्छा नहीं होता। इसके कई पहलू ऐसे भी हैं जहां सेलेब्रिटी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है आराध्या के साथ और अब इसे लेकर बच्चन परिवार अदालत पहुंच गया है।

दरअसल पिछले कई दिनों से आराध्या की हेल्थ को लेकर यूट्यूब (you tube) पर फर्ज़ी खबरें चल रही थी। इनमें उसके स्वास्थ्य को लेकर गलत जानकारी दी जा रही थी। इसके बाद 11 साल की आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर की। गुरूवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यूट्यूब के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर चल रही इन फर्जी खबरों को हटाने का आदेश दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने यूट्यूब को कड़ी फटकार भी लगाई है।

हाईकोर्ट ने यूट्यूब से कहा कि आपके पास ऐसी नीति क्यों नहीं है जिससे इस तरह की फर्जी खबरों को न चलाया जाए। क्या आप इसके लिए जिम्मेदार नहीं है ? क्या आपको ऐसी भ्रामक खबरें रोकना नहीं चाहिए ? आप केवल ये कहकर जिम्मेदारी से मुक्ति नहीं पा सकते कि हम एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं। इसी के साथ अदालत ने यूट्यूब को कहा है कि ऐसी फर्जी खबरें शेयर न की जाए। साथ ही ये भी पूछा कि आईटी नियमों में संशोधन के अनुसार क्या उन्होने अपनी नीति में परिवर्तन किए हैं। अदालत ने कहा कि हर बच्चे को सम्मान से जीने का अधिकार है और ऐसी फर्जी खबरो पर रोक लगाई जानी चाहिए।