MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

हुमायूं मकबरे के पास दरगाह में हादसा: DVR जब्त, 6 की मौत, AAP ने साधा निशाना

Written by:Vijay Choudhary
Published:
हुमायूं मकबरे के पास दरगाह में हादसा: DVR जब्त, 6 की मौत, AAP ने साधा निशाना

दिल्ली के हुमायूं मकबरे के पीछे स्थित पट्टे शाह दरगाह में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में अब जांच तेज़ हो गई है। पुलिस ने दरगाह में लगे डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) को जब्त कर लिया है और केयरटेकर्स से पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी साउथ ईस्ट ने जानकारी दी कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हादसे की सच्चाई और जिम्मेदारी तय करने के लिए तकनीकी सबूत और चश्मदीदों के बयान इकट्ठे किए जा रहे हैं।

बारिश से गिर गई पुरानी छत और दीवार, 6 की मौत

हादसा शुक्रवार (15 अगस्त) की शाम को हुआ, जब दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पट्टे शाह दरगाह की दो कमरों की छत और एक दीवार अचानक ढह गई। इस समय कई लोग नमाज़ अदा करने और दुआ मांगने दरगाह आए हुए थे।

अचानक हुई इस दुर्घटना में 10-12 लोग मलबे के नीचे दब गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 12 लोगों को बाहर निकाला। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि दरगाह की छत और दीवार पहले से ही कमजोर थी और बारिश के पानी के जमाव के कारण वह और भी कमजोर होकर गिर गई।

घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी

इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तुरंत पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार-

  • 9 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जिनमें 3 पुरुष, 5 महिलाएं और एक 4 साल का बच्चा शामिल हैं।
  • 1 पुरुष को LNJP अस्पताल में और 1 महिला को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • एक महिला सुरक्षित बच गईं और उन्हें अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

मृतकों में अनीता सैनी नाम की एक महिला भी शामिल हैं, जो पहली बार दरगाह आई थीं। उनके बेटे सुभांश सैनी ने बताया कि मां की मौके पर ही मौत हो गई और अब पूरा परिवार सदमे में है।

AAP ने ठहराया दिल्ली की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार

हादसे के बाद अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में हो रहे हादसों को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में बारिश के चलते पेड़, खंभे और अब इमारतें भी गिर रही हैं। प्रशासन को सिर्फ भाषण नहीं, ज़मीन पर उतरकर काम करना चाहिए। लोगों की जानें जा रही हैं और जिम्मेदारी तय नहीं हो रही।”