Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। पवन सिंह बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।
पवन सिंह ने X पर पोस्ट कर शेयर की जानकारी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) ने लोकसभा चुनाव लड़ने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लिखा कि इस बार चुनाव लड़ने के लिए अपनी मां से वादा किया था। इसलिए मैं 2024 का चुनाव बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से लडूंगा।
“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
जय माता दी@ANI @aajtak @timesofindia @indiatvnews @ndtv @ABPNews…— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 10, 2024
उपेंद्र कुशवाहा से होगी टक्कर
एक्टर पवन सिंह का काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव में टक्कर एनडीए की तरफ से उम्मीदवार उपेंद्र सिंह कुशवाहा से होगी। जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से यह सीट सीपीआई एमएल के खाते में आई है। इस सीट पर सीपीआई एमएल ने राजा राम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं यह कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह के इस सीट से लड़ने पर उपेंद्र कुशवाहा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बीजेपी ने पहली लिस्ट में आसनसोल से दिया था टिकट
सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की तरफ से पहली लिस्ट में पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था। बीजेपी ने एक्टर पवन को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, जिस पर वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की टीकट से शत्रुघ्न सिंहा सांसद हैं। लेकिन उस वक्त उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। हालांकि, उन्होंने चुनाव ना लड़ने का कोई कारण नहीं बताया था। वहीं उसी वक्त से ये अंदेशा जताया जा रहा था कि अभिनेता पवन सिंह बिहार की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जोकि आज बुधवार को तय हो गया।