Milk Price Hike: अमूल दूध के दामों में इजाफा होने के बाद मदर डेयरी ने भी 3 जून को कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी सोमवार से ही प्रभावित हो जाएंगे। वहीं ये इजाफा सभी प्रकार के थैली वाले दूध पर किया गया है। आपको बता दें मदर डेयरी ने भी 2 रूपए प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ाया है।
जानें प्रति लीटर दूध की कीमत
मदर डेयरी ने दूध के दामों की संशोधित लिस्ट जारी की है, जिसमें सभी प्रकार के दूध पर 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) की कीमत 52 रूपए से बढ़ाकर 54 रूपए कर दिया गया है। इसके अलावा टोन्ड मिल्क की कीमत 54 से 56 रूपए, गाय के दूध की कीमत 56 से 58 रूपए, फुल क्रीम मिल्क की कीमत 66 से 68 रूपए, भैंस के दूध की कीमत 70 से 72 रूपए और डबल टोन्ड मिल्क कीमत 48 से 50 रूपए तक कर दिया गया है।
अमूल ने 2 रूपए बढ़ाए हैं दूध के दाम
अमूल मिल्क ने दूध के दामों में 2 जून, रविवार को बढ़ोतरी किया था। इस दौरान 2 रूपए प्रति लीटर दूध के बढ़ाए गए थे, जिसमें अमूल गोल्ड दूध की कीमत 64 रूपए से बढ़ाकर 66 रूपए कर हो गया और अमूल टी स्पेशल दूध की कीमत 62 रूपए से बढ़ाकर 64 रूपए कर हो गया है।