Anand Mahindra Tweet: भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ट्विटर(X)पर एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा हैं। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में वे यूएस में लोकल सिम खरीदने गए थे जहां उन्होंने दुकानदार को अपना आईफोन 15 दिखाया। उन्होंने दुकानदार से कहा कि यह भारत में निर्मित आईफोन है। जिसके बाद दुकानदार भौचक्का रह गया।
सुन्दर पिचाई की फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा
आनंद महिंद्रा ने गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की फोटो शेयर करते हुए X लिखा कि “मैं हाल ही में एक स्थानीय सिम लेने के लिए यूएस में एक वेरिज़ॉन स्टोर में था और विक्रेता को गर्व से बताया कि मेरा आईफोन 15 भारत में बना है। उसकी उभरी हुई भौहें देखकर विशेष आनंद आ रहा था। मेरे पास एक Google Pixel भी है। जब यह आ जाएगा तो मैं भारत-निर्मित संस्करण पर स्विच कर दूंगा, तो मैं उन्हें बता पाऊंगा कि मेरा पिक्सेल भी भारत में बना है। लेकिन तब तक शायद कोई भी भौंहें नहीं चढ़ाएगा। भारत को विश्व स्तर पर विनिर्माण शक्ति के रूप में स्वीकार किया जाएगा।“
इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा को धन्यवाद देने लगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/anandmahindra/status/1715187456977351165?s=20″ /]
गूगल ने गूगल पिक्सेल फोन को लांच करने का किया था एलान
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को गूगल फॉर इवेंट में गूगल ने भारत में भी गूगल पिक्सेल फोन को लांच करने का एलान किया था। गूगल के मुताबित गूगल पिक्सेल 8 फोन भारत में निर्माण होने वाला पहला स्मार्ट फोन है। भारतीय बाजारों में गूगल पिक्सेल 8 फोन साल 2024 में उपलब्ध होगा।