राहुल गांधी का फिर छलका दर्द, कहा-दुःख है हार के बाद किसी ने नहीं की पद छोड़ने की पेशकश

again-rahul-gandhi-pain-out-on-loksabha-election-defeat-

नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में असमंजस की स्तिथि बरक़रार है, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का अपना पद छोड़ने को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं पार्टी नेता इस तरह की ख़बरों को नकार रहे हैं| इसके बावजूद राहुल को लेकर अलग अलग खबरे बाहर आ रही हैं| अब चुनाव में मिली हार पर एक बार फिर राहुल गाँधी का दर्द छलका है| लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर वह कुछ समय तक पद पर रहने के लिए राजी हो गए। हालांकि राहुल गांधी का कहना है कि वह पद छोड़ने का निश्चय कर चुके हैं और अपना फैसला नहीं बदलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे| राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इसी बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया| मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने आवास पर युवा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की और इस्तीफे देने के निर्णय पर कायम रहने का अपना रुख दोहराया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी प्रमुख नहीं रहते हुए भी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News