एयर एशिया इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान कैंसल टिकटों का 99 फीसदी बकाया किया रिफंड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने कोरोना संक्रमण (Covid-19) को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण दो महीने की उड़ान प्रतिबंध के दौरान रद्द की गई उड़ानों के 99 प्रतिशत टिकटों के लिए रिफंड कर दिया है। यह जानकारी एयर एशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने दी है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने भी 1,030 करोड़ रुपये के करीब रिफंड की प्रक्रिया की है, जो उसके कुल बकाया रिफंड राशि का लगभग 99.95 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें:-वॉट्सएप ने लांच किया ‘वैक्सीन फॉर ऑल’ स्टीकर पैक


About Author
Avatar

Prashant Chourdia