Wed, Dec 24, 2025

Air India Express Action: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कड़ी कार्रवाई, 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाला, जानिए क्या रही वजह

Published:
Last Updated:
Air India Express Action: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने छुट्टी पर गए सभी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एयरलाइन ने अपने यहां काम कर रहे 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
Air India Express Action: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कड़ी कार्रवाई, 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाला, जानिए क्या रही वजह

Air India flight Bomb threat

Air India Express Action: बीते दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 90 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दी थी। जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि आखिरी मिनट पर एक साथ कई कर्मचारियों ने Sick Leave ले लिया था जिसका असर फ्लाइट के संचालन पर पड़ा। अब इन लोगों के खिलाफ कंपनी ने एक्शन लिया है।

एयरलाइन ने लिया एक्शन

एकसाथ छुट्टी पर गए कर्मचारियों के खिलाफ एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने अब एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने वहां काम कर रहे लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एयरलाइन ने कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया।

कर्मचारियों ने ली थी एकसाथ छुट्टी

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 300 कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने एक साथ सिक लीव के लिए भी अप्लाई किया इसके बाद अपना फोन बंद कर लिया। कर्मचारियों के एकसाथ छुट्टी लेने की वजह से कंपनी की उड़ानों के परिचालन पर गंभीर असर पड़ा वहीं, 90 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। जिसकी वजह से हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कर्मचारी कर रहे विरोध

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की सहायक कंपनी है जिसका स्वामित्व टाटा ग्रुप के पास है। वहीं यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों में नए रोजगार शर्तों को लेकर विरोध हैं। जहां पर क्रू मेंबर्स ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियों के साथ एक समान व्यवहार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ स्टाफ मेंबर्स ने सीनियर पोस्ट के लिए इंटरव्यू दिया था जिसमें वो पास हो गए थे इसके बावजूद उन्हें नीचे की पोस्ट देने की पेशकश की गई। वहीं क्रू मेंबर्स ने अपने कंपनसेशन पैकेज में कुछ संशोधन किए जाने के लिए हामी भरी है।