दिल्ली से इंदौर के लिए निकली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस फ्लाइट को फिर से दिल्ली लौटा दिया गया। जानकारी के अनुसार विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था। इसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत इंजन को बंद कर दिया गया और विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई। वहीं, इस खराबी के बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंड भी कर दिया गया।
यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए एयर इंडिया ने तुरंत ही एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध करा दिया और इस विमान से उन्हें इंदौर भेज दिया गया। पिछले कुछ समय में विमान में खराबी एक बड़ा मुद्दा रहा है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद यात्रियों में डर भी देखा जा रहा है।
पायलट ने दिखाई सूझबूझ
गनीमत रही कि कॉकपिट में अलार्म बजने के तुरंत बाद संकेत मिल गया कि विमान में खराबी है। विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया। तुरंत जरूरी सावधानी बरती गई, इंजन को बंद कर दिया गया लेकिन विमान को हवा में नियंत्रित रखा गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया और कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया। दरअसल, पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान की जांच की जा रही है।
पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाएं बढ़ी
पिछले कुछ समय पर नजर डाली जाए तो एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स में ऐसी खराबी सामने आई है। हाल ही में 18 अगस्त को भी एक ऐसी घटना की जानकारी मिली थी जब कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। उड़ान को अचानक टेक ऑफ से पहले रोकना पड़ा था। वहीं, 16 अगस्त को भी यही मामला सामने आया था जब इटली से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था। ऐसे में लगातार बढ़ रही विमान की तकनीकी समस्याएं यात्रियों को परेशान कर रही हैं और यात्रियों के मन में एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर डर बैठ गया है।





