Allahabad University: पीसीबी हॉस्टल में छात्र बना रहा था देसी बम, धमाके में उड़ा हाथ, मची भगदड़

Allahabad University: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र का बुधवार की शाम बम बनाते समय धमाका होने की वजह से दाहिना हाथ पूरी तरह झुलस गया। सीने और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। बम के धमाके में दो छात्र घायल हो गए। धमाके के बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गंभीर हालत में दोनों छात्रों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह बम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल के रूम 68 में फटा, यह एक देसी बम था इसके फटने के बाद हॉस्टल में भगदड़ मच गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी बनर्जी छात्रावास में रहता है। बुधवार शाम वह देसी बम बना रहा था, तभी अचानक धमाका होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथ एक और छात्र गंभीर रूप से घायल है।

अब इस हादसे के बाद सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर छात्रों द्वारा बम क्यों बनाया जा रहा था। कई लोग बम बनाने की घटना को कुछ दिन पहले यानी 6 दिसंबर को हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के झगड़ों से जोड़ रहे हैं। लेकिन बम ब्लास्ट होने का पिछली घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि अभी इस खबर को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि बम क्यों बनाया जा रहा था। लेकिन हॉस्टल प्रशासन सवालों के घेरे में जरूर आ चुका है।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News