नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट
राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) का निधन हो गया है। अमर सिंह का पिछले 6 महीने से सिंगापुर (Singapore) के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका हाल के दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। भारतीय राजनीति में अमर सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। उत्तर प्रदेश से अपना सियासी सफर शुरू करने वाले अमर सिंह एक समय मुलायम सिंह के बहुत करीबी थे|
कहा जाता है कि साल 1996 में फ्लाइट के दौरान अमर सिंह की तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह से मुलाकात हुई जिसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया था।