अमित शाह का बड़ा ऐलान, कोई कंफ्यूज ना हो, लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि ये कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है , CAA को लेकर मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा हैं सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीडन का शिकार होने के बाद भारत आये हैं ।

Atul Saxena
Published on -

Home Minister Amit Shah’s statement on CAA : गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम यानि सीएए (CAA) को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि इस विषय में किसी को कन्फ्यूजन रखने की जरुरत नहीं हैं , लोकसभा चुनाव से पहले इसका नोटिफिकेशन जारी हो जायेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया कि इस बार भाजपा को 370 सीटें और NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने वाली है उन्होंने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 इसलिए हमारा मानना है कि जनता हमें इतनी सीटों को आशीर्वाद के रूप में देगी।

किसी को कंफ्यूज नहीं होना, लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA : गृह मंत्री 

अमित शाह ने नागरिकता (संशोधन ) अधिनियम पर बोलते हुए कहा कि ये कानून 2019 में पारित हुआ था इसके नियम बनने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जायेगा इस बारें में किसी की कन्फ्यूजन रखने की जरुरत नहीं हैं चुनाव से पहेल देश में CAA लागू हो जायेगा।

ये किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं : शाह  

अमित शाह ने इसी के साथ स्पष्ट किया कि ये कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है , CAA को लेकर मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा हैं सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार होने के बाद भारत आये हैं ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News