Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें अब 1 लीटर के लिए कितनी देनी होगी कीमत

Atul Saxena
Published on -

Amul Milk Price Hike:  महंगाई के बीच नये वित्तीय वर्ष से अब दूध की कीमतों ने झटका दिया है, देश की सबसे बड़ी दूध विक्रेता कंपनी अमूल ने अब अपने दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। अमूल ने ग्राहकों को झटका देते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला लिया है। नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अभी चिंता का विषय नहीं है ये वृद्धि गुजरात के लिए की गई है।

जानें कितने बढ़े दूध के दाम

गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने अमूल के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर के इजाफे का फैसला पिछले दिनों किया था, जो आज से प्रभावी हो गया,  ये वृद्धि अमूल की सभी वैरायटी पर लागू हो चुकी है,  इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा सभी दूध की वैरायटी में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

ये हैं दूध के नए रेट्स

2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के बाद अब गुजरात में आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध के लिए 32 रुपये चुकाने होंगे, अमूल ताजा के आधा लीटर पैकेट के लिए 26 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 29 रुपये देना होगा।  एक लीटर अमूल गोल्ड के लिए 64 रुपये, अमूल शक्ति के लिए 58 रुपये और अमूल जाता के लिए 52 रुपये ग्राहक को देना होगा, आपको बता दें कि  इससे पहले GCMMF ने पिछले साल अगस्त में गुजरात में दूध के दाम में इजाफा किया था ।

इसलिए बढ़े दूध के दाम

गुजरात में अमूल दूध के दाम में इजाफे पीछे कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि पिछले कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है जिसके चलते कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में वृद्दि दर्ज की गई है, जिसके बाद कंपनी ने अब राज्य में दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है, गौरतलब है कि अमूल में पिछले कई महीनों में कई बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है जिसका असर लोगों की जेब पर दिखाई दे रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News