विरासत में मिली जमीन
दरअसल, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के किसान मुरली ने टमाटर की आसमान छूती कीमतों का फायदा उठाया और महज 45 दिन में चार करोड़ रुपये कमा लिए। मुरली ने अप्रैल महीने में करकमंडला गांव में 22 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करने का फैसला किया। जिसके बाद 45 दिन में मेहनत कर 40 हजार बॉक्स टमाटर उत्पादित किए और उसे बॉक्स में भर दिया गया। बता दें कि प्रत्येक बॉक्स में 25 किग्रा टमाटर होता है। उन्होंने टमाटर को कर्नाटक भी भेजा।
कर्ज में डूब गया था परिवार
मुरली ने टमाटर की खेती से इतनी बड़ी कमाई की है। जिससे उनकी आर्थिक आय में बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले साल मुरली कर्जें में डुब गया था। किसान के मुताबिक, उन्हें 12 एकड़ जमीन विरासत में मिली थी। जिसके बाद कुछ साल पहले उन्होंने 10 एकड़ जमीन खरीदी भी थी। पिछले साल टमाटर के दाम में भारी गिरावट के कारण परिवार 1.5 करोड़ रुपये के कर्ज में डुब गया। जिसे उन्होंने बीज, खाद, मजदूरी, ट्रांसपोर्ट और अन्य चीजों पर खर्च किया था। इसके अलावा, बार-बार बिजली कटने की समस्या से भी उन्हें काफी नुकसान हुआ था।
किसान ने कही ये बात
टमाटर बेचकर अच्छी कमाई की मदद से उसने 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया। टमाटर के कीमतों में बढ़ोतरी उनके लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। उन्हें इस बात की कभी उम्मीद नहीं थी कि वो खेती कर करोड़ों रूपये कमा सकेंगे- मुरली, किसान