Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव से जुड़े नियमों में बदलाव करने की बात कही है। उन्होनें “दो से अधिक बच्चे वाले ही चुनाव लड़ेंगे” ऐसा प्रस्ताव रखा है। उनकी सरकार नियमों में बदलाव करने पर विचार भी कर रही है।
सीएम चंद्रबाबू ने अपने होमटाउन नरवरिपल्ली दौरे पर मीडियाकर्मियों के बातचीत करते समय यह कहा कि, “पहले दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने से रोका जाता था। अब दो से कम बच्चे होने पर चुनाव से रोकने के लिए नियम बनाने की जरूरत है। अब लोग महापौर या निगम अध्यक्ष तभी बन सकते हैं, जब आपके दो से ज्यादा बच्चे हों”
सीएम चंद्रबाबू ने 30 साल पुराना नियम रद्द किया
बता दें कि सत्ता में आने बाद चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत और निकाय चुनाव से रोकने वाले 30 साल पुराने नियम 2024 में ही रद्द कर चुकी है। उन्होनें यह भी कहा कि, “पाँच से अधिक बच्चे होने पर लोगों को राशन भी नहीं दिया जाता था। हम ऐसे लोगों के लिए जनसंख्या और पारिवारिक संचरना के आधार पर सुरक्षा और मदद प्रदान पर भी विचार कर रहे हैं।”
नीतियों में बदलाव की जरूरत- आंध्र सीएम
टीडीपी सुप्रीमो ने घट रहे प्रजनन दर पर चिंता व्यक्त की है। उन्होनें कहा कि, “हम दो बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को मजबूत कर रहे हैं। यदि देश में फैमिली प्लानिंग पॉलिसी नहीं बदली तो भविष्य में भारत में युवा कम और बुजुर्ग अधिक होंगे।” आगे उन्होनें कहा कि, “2047 के बाद बुजुर्गों की संख्या बढ़ सकती है। जबकि हमे युवाओं की जरूरत है। यदि हर महिला दो बच्चे पैदा करती हैं तो जनसंख्या कम होगी।” उन्होनें जापान, साउथ कोरिया और महाद्वीप यूरोप का हवाला देते हुए कहा कि हमे उनकी गलतियाँ नहीं दोहरानी चाहिए ।