टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

Angered-BJP-MP-Udit-Raj-join-congress-

नई दिल्ली। चुनाव से पहले भाजपा को लगातार झटके मिल रहे हैं, दल बदलने के दौर के बीच अब एक और सांसद ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया| टिकट कटने से नाराज चल रहे सांसद उदित राज ने भाजपा छोड़ दी है। बुधवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है| 

पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बने राज को इस बार टिकट नहीं मिला जिसके बाद से वह खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे| बता दें कि उदित राज का टिकट काटकर बीजेपी ने हंसराज हंस को टिकट दिया है| इसके बाद बगावती तेवर दिखाते हुए उदिर राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया था। अब उदित राज का कहना है कि उन्होंने पार्टी नहीं, बल्कि पार्टी ने उन्हें छोड़ा है। उदित राज ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News