सुप्रीम कोर्ट का एक और बड़ा फैसला-अब RTI के दायरे में होगा CJI का दफ्तर

नई दिल्ली।

अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई को आरटीआई में लाने पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) का दफ्तर भी अब सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के दायरे में आएगा।  पांच जजों की इस संविधान पीठ में जस्टिस एनवी रमना, डीवाई चंद्रचूड़, दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना शामिल हैं और इस पीठ की अध्यक्षता खुद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कर रहे थे। संविधान पीठ ने चार अप्रैल को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद आज फैसला सुनाया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News