MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

राहुल गांधी की कांग्रेस की तरह पाकिस्तान भी अपना बचाव नहीं करता, ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम टिप्पणी को लेकर अनुराग ठाकुर

Written by:Mini Pandey
Published:
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की पाकिस्तान समर्थक प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल-नियंत्रित कांग्रेस पाकिस्तान का उतना बचाव करती है, जितना खुद पाकिस्तान भी नहीं करता।
राहुल गांधी की कांग्रेस की तरह पाकिस्तान भी अपना बचाव नहीं करता, ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम टिप्पणी को लेकर अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के उस बयान पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं है। ठाकुर ने कांग्रेस की पाकिस्तान समर्थक प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल-नियंत्रित कांग्रेस पाकिस्तान का उतना बचाव करती है, जितना खुद पाकिस्तान भी नहीं करता। उन्होंने चिदंबरम के बयान को कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करने वाला बताया।

ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जब भी बात पाकिस्तान और आतंकवाद की आती है तो कांग्रेस उसका इतना पक्ष लेती है कि खुद पाकिस्तान भी इतना बचाव नहीं करता। आखिर कांग्रेस की क्या मजबूरी है कि उसे बार-बार पाकिस्तान का पक्ष लेना पड़ता है?” उन्होंने पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। चिदंबरम ने 27 जुलाई को क्विंट न्यूज को दिए साक्षात्कार में सरकार से पूछा था कि पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान और गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।

NIA पर लगाए गंभीर आरोप

चिदंबरम ने कहा था कि सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के बारे में जानकारी छिपा रही है और यह मानने का कोई सबूत नहीं है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने संभावना जताई कि ये आतंकी स्थानीय भी हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से हमले में हुए नुकसान को सार्वजनिक करने की मांग की। ठाकुर ने इन बयानों को कांग्रेस की पाकिस्तान के प्रति नरम रुख का उदाहरण बताया।

संसद में मचा हंगामा

इस बीच, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे और ऑपरेशन सिंदूर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को सदन की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सवाल उठाने का समय सांसदों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन विपक्षी सांसद जानबूझकर कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।