Ashneer Grover Request : अशनीर ग्रोवर की लोगों से विनती, कहा – ऐसा ना करें…

Kashish Trivedi
Published on -

Ashneer Grover: एप भारत पे के को–फाउंडर और शर्क टैंक इंडिया सीजन वन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शार्क और मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर को आज भारत का हर शख्स पहचानता है। अपने बेबाक अंदाज और बिजनेस स्किल्स के लिए हर कोई उनकी सराहना भी करता है। चाहे यूट्यूब की बात करें या फिर इंस्टाग्राम रील्स, हर 5 दिन में से एक रील अशनीर की देखने को मिलती है।

अशनीर की लोगों से विनती

लेकिन आज इस बेबाक और बेधड़क इंसान ने भारत के लोगों से एक विनती की है। जिसमें उन्होंने लोगों से उनकी पुरानी फोटो इस्तेमाल न करने के लिए कहा है। आखिर अशनीर ने ऐसा क्यों कहा आइए जाने

अशनीर ने अपने टि्वटर हैंडल से एक तस्वीर के साथ पोस्ट ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “आप मेरे बारे में कुछ भी लिखें जिससे आपको पैसा भी मिले, मैं शिकायत नहीं करूंगा। बस मेरा एक निवेदन है की मेरी इस ( जो ट्वीट की है) फोटो का इस्तेमाल करें, क्योंकि 15 किलो वजन कम करने के बाद भी अपनी वही पुरानी मोटापे वाली फोटो देखना काफी अप्रिय लगता है। हालांकि मैं ज्यादातर पोस्ट पढ़ता भी नहीं हूं लेकिन विजुअल अपील मायने रखती है।

निजी जानकारी

अशनीर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो इनका जन्म दिल्ली शहर में हुआ। इनके पिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और माताजी पेशे से टीचर थी। दिल्ली में अपनी पढ़ाई करने के बाद इन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया और फिर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। 2006 में अशनीर की शादी माधुरी जैन से हुई। दोनों के दो बच्चे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News