MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

हिमाचल आपदा में फरिश्ता बनकर उभरे आयुष ठाकुर, ऐसे जुटाए 20 लाख रुपये

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच कॉमेडियन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आयुष ठाकुर की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। आयुष ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत कार्यों में जो योगदान दिया।
हिमाचल आपदा में फरिश्ता बनकर उभरे आयुष ठाकुर, ऐसे जुटाए 20 लाख रुपये

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच एक युवा नाम सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, आयुष ठाकुर. 24 साल के कॉमेडियन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आयुष ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत कार्यों में जो योगदान दिया, उसकी सराहना हर ओर हो रही है। बड़े नेताओं और प्रशासनिक तंत्र के इंतजार के बजाय आयुष और उनके दोस्त उपदेश ठाकुर ने खुद मोर्चा संभाला और जरूरतमंदों की मदद के लिए सोशल मीडिया को हथियार बना लिया।

सोशल मीडिया से जुटाए 20 लाख रुपये

30 जून को आपदा की खबर मिलते ही आयुष और उनके साथियों ने दो दिन के भीतर सोशल मीडिया के जरिए 20 लाख 52 हजार रुपये जुटा लिए। अब तक 50 से ज्यादा प्रभावित परिवारों को 17 लाख रुपये की सीधी आर्थिक मदद दी जा चुकी है। किसी को 5 हजार तो किसी को 3 लाख रुपये तक की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। गुरुवार को जेल रोड में अपने परिजनों को खो चुके एक परिवार को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। आयुष ने बताया कि उन्हें पहले नहीं पता था कि कैसे मदद करनी है, लेकिन लोगों के मैसेज और उपदेश की सलाह से उन्होंने फंडरेजिंग की पहल शुरू की।

बैंक में नौकरी कर चुके हैं आयुष ठाकुर

आयुष ठाकुर ने बताया कि वह पहले बैंक में नौकरी कर चुके हैं और कंप्यूटर एप्लिकेशन (BCA) की पढ़ाई की है। उनके पिता पुरातत्व विभाग में काम करते हैं, मां गृहणी हैं और बहन नागपुर में नर्सिंग ऑफिसर हैं। मंडी के रहने वाले आयुष को बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था। उन्होंने 9वीं कक्षा से ही ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे और बाद में अपने सपनों को पूरा करने मुंबई भी गए। हालांकि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला, लेकिन मुंबई से उन्होंने जीवन के कई अहम सबक सीखे।

आज आयुष के इंस्टाग्राम पर 1.91 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया केवल शोहरत का नहीं, सेवा का भी मंच बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह काम यहीं नहीं रुकेगा, आने वाले समय में और भी क्षेत्रों में मदद पहुंचाई जाएगी।