Mon, Dec 29, 2025

राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की सौगात, निशुल्क राशन सहित उपलब्ध होगी 5 लाख की सुविधा, 2 अक्टूबर तक मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की सौगात, निशुल्क राशन सहित उपलब्ध होगी 5 लाख की सुविधा, 2 अक्टूबर तक मिलेगा लाभ

Ration Card, Ration Card Update, Ayushman Card Update : अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को बड़ी सौगात दी गई है। त्योहार से पहले सरकार की घोषणा से लाखों हितग्राहियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराया जाएगा आयुष्मान कार्ड

निशुल्क राशन प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों के लिए मोदी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इसके तहत अब राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा सांसद और रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत द्वारा दी गई जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राशन कार्ड के आधार पर पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की योजना लॉन्च की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आयुष्मान कार्ड के श्रमिक पात्र लाभार्थियों को सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना लॉन्च 

बता दे आयुष्मान कार्ड योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोग को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं प्रत्येक राशन कार्ड के आधार पर पात्र को आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना लॉन्च की गई है। इस योजना से आयुष्मान कार्ड आधार को सभी स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत की गई है। उसी के आधार पर उत्तर प्रदेश में विशेष पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत जिन परिवारों में 6 या उससे अधिक लोग रहते हैं। उनके नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड तैयार किए जाएंगे। मेरठ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की प्रक्रिया बेहद आसान है। आयुष्मान भव: ऍप को डाउनलोड कर आधार नंबर के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक किया जा सकता है।

लिस्ट में नाम होने पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड तैयार हो जाएगाऍप लिस्ट में शामिल लोग संबंधित आशाओं के माध्यम से भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। योजना के तहत बीमार होने पर प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।