Indian Post Office में मिलेंगी बैंकों वाली सुविधाएं, IPPB के सीईओ ने बताया भविष्य का प्लान

सीसीआई के एक कार्यक्रम में एमडी और सीईओ जे वेंकटरामू ने कहा कि अगर हमें पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस मिलता है तो डाकघर के विशाल नेटवर्क के जरिए हम वित्तीय समावेशन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Indian Post Office : इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खुद को एक यूनिवर्सल बैंक के रूप में बदलना चाहता है, जिससे कि वह देश में फैले बड़े अपने डाकघरों के नेटवर्क के जरिए वित्तीय सेवाओं को देश के अंतिम छोर तक पहुंचा सके। ये बात मंगलवार को बैंक के एमडी और सीईओ जे वेंकटरामू ने एक क्रार्यक्रम के दौरान कही।

Indian Post Office में मिलेंगी बैंकों वाली सुविधाएं, IPPB के सीईओ ने बताया भविष्य का प्लान

उन्होंने आगे कहा कि 2018 में आईपीपीबी ने जब अपना परिचालन शुरू किया था। 80 प्रतिशत से अधिक लेनदेन कैश में होता था। बैंक ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को काफी बढ़ावा दिया है। मौजूदा समय में केवल 20 प्रतिशत लेनदेन ही कैश में किए जाते हैं, जबकि 80 प्रतिशत से अधिक लेनदेन ऑनलाइन होते हैं।

Indian Post Office में मिलेंगी बैंकों वाली सुविधाएं, IPPB के सीईओ ने बताया भविष्य का प्लान

पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस से वित्तीय समावेशन को मिलेगा बढ़ावा

सीसीआई के एक क्रार्यक्रम में पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डाकघरों के नेटवर्क को देखते हुए, हम एक ऐसी संस्था के रूप में बिल्कुल फिट बैठते हैं, जिसकी पहुंच देश के हर नुक्कड़ और कोने तक है। अगर हमें एक पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस मिलता है, तो यह विशेष रूप से वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।

आगे उन्होंने कहा कि यह क्रेडिट वित्तीय समावेशन का बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। इससे समाजिक उत्थान भी होता है। पोस्ट ऑफिस का बड़ा नेटवर्क देश में क्रेडिट के विस्तार में अहम भूमिका निभाता है।

IPPB की स्थापना 

आईपीपीबी की स्थापना 17 अगस्त, 2016 को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत हुई थी। इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में डाक विभाग के तहत भारत सरकार की 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ शामिल किया गया था। इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है।