धैर्य रखें ,ऐसे लोग महामूर्ख है, हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की परिवार को सलाह

Published on -

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्‍यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद उसके घर के बाहर हुई घटना पर हैरानी जताई है। वंदना ने इस घटना के बाद अपने परिजनों से फोन पर बात की और मां के बीमार होनें पर चिंता जतायी। साथ ही घर परिवार को इस घटना को लेकर परेशान होने और प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दी। वंदना के परिजनों की मानें तो इन सब बातों को लेकर वंदना बहुत चिंतित है, पर उसने खुद को संभाला हुआ है ,टोक्यो में होने के बावजूद हम सबको भी संभाल रही है। वंदना ने अपने परिजनों को सलाह दी है वह इन सब घटनाओं को इग्नोर करे , वंदना ने इस तरह की हरकत करने वालों को महामूर्ख करार देते बताते हुए घरवालों को कहा है कि बिना उत्तेजित हुए संयम और समझदारी से काम लेने का वक़्त है।

केंद्र के समान DA की मांग, आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारी, 8 अगस्त को जल समाधि का ऐलान

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुक़ाबले में अर्जेंटीना से हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया के घर के बाहर कुछ लोगो ने गालियां दी थी और बम पटाखे फोड़कर हल्ला मचाया था। इस घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने गाली—गलौच तथा जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में रोशनाबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वंदना के भाई चंद्रशेखर कटारिया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News