बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका, रद्द की 23,753 नियुक्तियां, वेतन लौटाने का दिया आदेश

Bengal Teacher Recruitment Scam : कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को एक बड़ा झटका दिया है। हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग पैनल द्वारा की गई स्कूल शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही करीब 23 हजार शिक्षक के हाथ से नौकरी चली गयी, वहीं कोर्ट ने उन्हें वेतन लौटाने का भी आदेश दिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Bengal Teacher Recruitment Scam : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने पूरा जॉब पैनल रद्द कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले का असर करीब 23000 शिक्षकों की नौकरीयों पर पड़ेगा। इसके साथ कोर्ट ने शिक्षकों के वेतन को लौटाने का भी आदेश दिया है।

लाखों रूपये के घूस लेने का आरोप

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज देवांशु बसाक की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि साल 2016 के पूरे जॉब पैनल को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं और समूह सी और डी तक की उन सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया जिनमें अनियमितताएं पाई गई है। इसी के साथ करीब 23 हजार नौकरियां रद्द कर दी गई है। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग पैनल पर करीब 5 से 15 लाख रुपये तक के घूस लेने का आरोप हैं।

शिक्षकों को सैलरी लौटाने का आदेश

इसी के साथ कोर्ट ने शिक्षकों को जो वेतन दिया गया, उसे भी लौटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इन लोगों को चार हफ्ते के अंदर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पूरा वेतन लौटाने का आदेश दिया है। वहीं, जिला अधिकारियों को पैसे वसूलने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया है। हाई कोर्ट ने स्कूल सेवा आयोग को दोबारा से नई नियुक्ति शुरू करने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला साल 2014 का है। जब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए की जाने वाली प्रक्रिया साल 2016 में शुरू की गई थी। बंगाल शिक्षक भर्ती के मामले में घोटाले की कई शिकायतें सामने आई थीं। जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि जिन उम्मीदवारों के नंबर कम थे वो मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर थे, वहीं जिनके नाम मेरिट में नहीं थे उन लोगों को भी नौकरी दी गई थी।

कई लोग हो चुके है गिरफ्तार

इस पूरे मामले में टीएमसी के कई विधायकों और नेताओं समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं शिक्षक भर्ती में तत्कालीन शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच में पार्थ चटर्जी के सहयोगियों के पास से करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News