Best Sunset Point In India : भारत घूमने के लिए लिहाज से बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां आपको एक से बढ़कर एक प्राकृतिक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल घूमने के लिए मिल जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसी लोकेशंस भी भारत में मौजूद है जहां के नजारे देखने लायक हैं। यहां से सनसेट देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं। आप भी अगर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और सनसेट देखने के शौकीन हैं तो भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं। यहां जाकर और यहां के नजारे देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में –
ये है भारत के Best Sunset Point
डल झील, श्रीनगर
कश्मीर का डल झील जन्नत से कम नहीं है। यहां के नजारे लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। दूर-दूर से लोग डल झील पर शाम के समय सनसेट पॉइंट पर ढलता हुआ सन देखने के लिए आते हैं। यहां का नजारा वाकई बेहद खूबसूरत है। आपकी अगर सनसेट लवर्स है तो इस जगह पर जा सकते हैं।
लवर्स पॉइंट, कसौली
हिमाचल प्रदेश में मौजूद लवर्स पॉइंट पर सनसेट का नजारा देखने लायक है। सबसे ज्यादा कपल्स इस जगह पर हनीमून मनाने के लिए आते हैं और यहां से सनसेट का नजारा देख रोमांटिक पलों को एंजॉय करते हैं। यह जगह वाकई बेहद खूबसूरत है आप भी यहां पर घूमने जा सकते हैं।
गंगा घाट, वाराणसी
वाराणसी का गंगा घाट ढलते सूरज को देखने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां नाव की सवारी करते हुए सनसेट देखते हुए आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां का नजारा मंत्र मुग्ध कर देता है।
माउंट आबू, राजस्थान
माउंट आबू पर सनसेट पॉइंट से सनसेट का नजारा देखना बेहद खूबसूरत और आकर्षित नजारा है। दूर-दूर से लोग यहां सनसेट का नजारा देखने के लिए आते हैं। आप भी इस जगह पर जा सकते हैं।