Lake Treks In India: एडवेंचर के हैं शौकीन? इन 5 खूबसूरत लेक डेस्टिनेशंस पर लें ट्रेकिंग का आनंद

Lake Treks In India

Lake Treks In India Hindi: त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सभी वेकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं। छुट्टियों पर जाने का भी हर व्यक्ति का अपना अंदाज होता है। किसी को ऐतिहासिक स्थलों पर जाना पसंद होता है तो कोई समुद्र और बीच पसंद करता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें प्राकृतिक सुंदरता शांति देती है तो कुछ को एडवेंचर पसंद आता है।

इन सब से बिल्कुल अलग भारत की कुछ जगह मूनवॉक के लिए बेहतरीन है। अगर आप भी अपनी इस ट्रिप को अलग और मजेदार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसी जगह है जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है लेकिन जब आप यहां पहुंचेंगे तो यह की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी।

ये है बेस्ट Lake Treks In India

गुरुडोंगमार झील

मून वॉक का आनंद लेने के लिए सिक्किम में मौजूद गुरूडोंगमार झील जाने का प्लान बनाया जा सकता है। यह खूबसूरत जगह समुद्र तल से 17800 फुट की ऊंचाई पर है और बहुत ही शानदार है।

Lake Treks In India

यहां पर आपको विभिन्न धर्मों के प्रमुख धार्मिक स्थल देखने को भी मिलेंगे। यही वजह है कि इसे पवित्र भूमि के नाम से जाना जाता है और गर्मियों में घूमने के लिए ये झील परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

तुलियन झील

कश्मीर को वैसे भी धरती के स्वर्ग के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर घूमने फिरने के लिए कई जगह मौजूद है। जब आप यहां ट्रेकिंग करेंगे तो आपको बिल्कुल मूनवॉक जैसा ही एहसास होने वाला है।

Lake Treks In India

तुलियन झील एक ऐसी जगह है जो समुद्र से 3684 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। ये खूबसूरत ट्रेकिंग डेस्टिनेशन अनंतनाग के पहलगाम जिले में स्थित है। पहलगाम से झील की दूरी सिर्फ 16 किलोमीटर है और यहां जाकर ट्रेकिंग का आनंद लिया जा सकता है।

 

डोडिताल झील

देवभूमि उत्तराखंड तो वैसे भी अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर उत्तरकाशी से 19 किलोमीटर दूर सगमचट्टी मौजूद है जहां से डोडिताल झील के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत की जाती है।

Lake Treks In India

यह झील अपने आप में बहुत खास है क्योंकि इस का पानी मीठा है। समुद्र तल से इस जगह की ऊंचाई 3657 मीटर है। यहां की खूबसूरती किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है।

सूरजताल झील

हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां के लाहौल और स्पीति में खूबसूरत ट्रेकिंग डेस्टिनेशन मौजूद है। जहां का दीदार आपको असीम शांति का अनुभव देगा।

Lake Treks In India

समुद्र तल से 4950 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह पर मार्च के महीने में बर्फ पिघलने लगती है और उसके बाद यहां झील दिखाई देने लगती है। मार्च और अप्रैल के महीने यहां पर ट्रेकिंग करने के लिए बेस्ट है।

केदारताल झील

ये खूबसूरत झील देव भूमि उत्तराखंड में ही मौजूद है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 15000 फीट है। ऊंचाई से ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि यह जगह देखने में कितनी खूबसूरत होगी।

Lake Treks In India

केदारगंगा से निकली इस झील की गिनती खूबसूरत झीलों में की जाती है। यह एक हिमनद झील है जो भागीरथ की सहायक नदी से निकली है। ट्रेकिंग के लिए यह बहुत ही खूबसूरत जगह है।

अगर आप भी गर्मियों के सीजन में किसी खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। गर्मियों के सीजन में वैसे भी हम ऐसी जगह पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां पर गर्मी से राहत मिले और खूबसूरती का एहसास भी हो। ये खूबसूरत लेक ट्रेकिंग डेस्टिनेशन दोनों ही मामले में बेस्ट है और एडवेंचर के शौकीनों के लिए तो यह किसी जन्नत से कम नहीं है। यह कुछ ऐसी डेस्टिनेशन है जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी भी नहीं है इसलिए आप जब यहां पर पहुंचेंगे तो आपको असीम शांति का अनुभव होगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News