Honeymoon Destination : शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है या हो चुके हैं और आप हनीमून का प्लान बना रहे हैं उसके लिए अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश में है और अपनी वाइफ को खूबसूरत जगह पर ले जाना चाहते हैं तो भारत की ऐसी कई सारी जगह है जहां आप सस्ते में हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
हनीमून शादीशुदा कपल्स की लाइफ का सबसे खूबसूरत लम्हा होता हैं। इस लम्हें को एन्जॉय करने के लिए वह अच्छे डेस्टिनेशंस पर जाते हैं। हनीमून पर जाने वाले हर कपल के ट्रिप के दिन बेहद रोमांटिक और अतरंगे होते हैं, क्योंकि शादी के बाद पति पत्नी के रूप में उन कपल्स की यह ऑफिशियल जर्नी होती है।
जिसमें वह साथ में रहकर अपनी लाइफ के हसीन पलों को एंजॉय करते हैं। लेकिन सबसे मुश्किल काम डेस्टिनेशन तलाश करना होता है। अगर आप भी इसके लिए परेशान है तो अब चिंता मत कीजिये। आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत होने के साथ ही सस्ती और आकर्षित है।
हम बात कर रहे हैं हनीमून के लिए सबसे फेमस जगह मेघालय की। ये जगह प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है। यहां दूर-दूर से लोग हनीमून मनाने के लिए आते हैं। यहां आपको चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। ये जगह प्राकृतिक की गोद में बसी हुई है। यहां का नीला-सफेद आसमान और ताजी हवा आपकी ट्रिप का मजा दुगुना कर देगा। तो चलिए जानते हैं उसके बारे में –
Honeymoon Destination मेघालय के बारे में जानें सब कुछ –
हनीमून पर जाने वाले हर कपल की पसंद मेघालय बना हुआ है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचरस एक्टिविटी करने के साथ-साथ रोमांटिक पलों को हसीन वादियों के बीच एंजॉय कर सकते हैं। यहां आप करीब 8 से 10 दिन आसानी से गुजार सकते हैं। मार्च से लेकर जून तक के लिए यह जगह बेहतरीन मानी जाती है। यहां आपको गर्मी का भी एहसास नहीं होता है।
आप यहां पर अपने हमसफर के साथ शिलॉन्ग पीक, उमियाम लेक, वार्डस लेक, डिमपेप व्यूपॉइंट, बालपक्रम नेशनल पार्क, एलिफेंट फॉल, डोन बोस्को म्यूजियम, नोह का लिकाई वाटरफॉल, यू मॉरिंगखांग बैम्बू ट्रेक और थाइलांग नदी का लिविंग रूट ब्रिज जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप यहां जा रहे हैं और चेरापूंजी और एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मौलिन्नोंग नहीं घूमे तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी।
ऐसे पहुंचे
मेघालय घूमने जाना चाहते हैं तो आप यहां सबसे पहले शिलॉन्ग पहुंचे। इसके लिए असम के गुवाहाटी से आप आसानी से शिलॉन्ग जा सकते है। यहां से आपको आसानी से सभी पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिल जाएगा। आपको यहां नजदीकी हवाई अड्डा गुवाहाटी एयरपोर्ट भी मिल जाएगा। ये एयरपोर्ट सीधा दिल्ली, कलकत्ता, चेन्नई व मुंबई से जुड़ा हुआ है। इसके अलव आप ट्रैन से भी यहां आ सकते हैं। गुवाहाटी जंक्शन, नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, अमृतसर व बेंगलुरु आदि शहरों से जुड़ा हुआ है।
इतना होगा खर्च
मेघालय घूमने के टूर पैकेज का खर्च 8-10 दिनों तक के लिए सिर्फ 11,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए जाएगा। आप कम बजट में आसानी से यहां हनीमून पर आ सकते हैं। यहां की ट्रिप हमेशा के लिए यादगढ़ साबित होगी।