Honeymoon Destination : गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट है ये एक जगह, कम बजट में यादगार बना सकते हैं ट्रिप

Published on -
Honeymoon Destination

Honeymoon Destination : शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है या हो चुके हैं और आप हनीमून का प्लान बना रहे हैं उसके लिए अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश में है और अपनी वाइफ को खूबसूरत जगह पर ले जाना चाहते हैं तो भारत की ऐसी कई सारी जगह है जहां आप सस्ते में हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

हनीमून शादीशुदा कपल्स की लाइफ का सबसे खूबसूरत लम्हा होता हैं। इस लम्हें को एन्जॉय करने के लिए वह अच्छे डेस्टिनेशंस पर जाते हैं। हनीमून पर जाने वाले हर कपल के ट्रिप के दिन बेहद रोमांटिक और अतरंगे होते हैं, क्योंकि शादी के बाद पति पत्नी के रूप में उन कपल्स की यह ऑफिशियल जर्नी होती है।

जिसमें वह साथ में रहकर अपनी लाइफ के हसीन पलों को एंजॉय करते हैं। लेकिन सबसे मुश्किल काम डेस्टिनेशन तलाश करना होता है। अगर आप भी इसके लिए परेशान है तो अब चिंता मत कीजिये। आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत होने के साथ ही सस्ती और आकर्षित है।

Honeymoon Destination

हम बात कर रहे हैं हनीमून के लिए सबसे फेमस जगह मेघालय की। ये जगह प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है। यहां दूर-दूर से लोग हनीमून मनाने के लिए आते हैं। यहां आपको चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। ये जगह प्राकृतिक की गोद में बसी हुई है। यहां का नीला-सफेद आसमान और ताजी हवा आपकी ट्रिप का मजा दुगुना कर देगा। तो चलिए जानते हैं उसके बारे में –

Honeymoon Destination मेघालय के बारे में जानें सब कुछ –

हनीमून पर जाने वाले हर कपल की पसंद मेघालय बना हुआ है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचरस एक्टिविटी करने के साथ-साथ रोमांटिक पलों को हसीन वादियों के बीच एंजॉय कर सकते हैं। यहां आप करीब 8 से 10 दिन आसानी से गुजार सकते हैं। मार्च से लेकर जून तक के लिए यह जगह बेहतरीन मानी जाती है। यहां आपको गर्मी का भी एहसास नहीं होता है।

Honeymoon Destination

आप यहां पर अपने हमसफर के साथ शिलॉन्ग पीक, उमियाम लेक, वार्डस लेक, डिमपेप व्यूपॉइंट, बालपक्रम नेशनल पार्क, एलिफेंट फॉल, डोन बोस्को म्यूजियम, नोह का लिकाई वाटरफॉल, यू मॉरिंगखांग बैम्बू ट्रेक और थाइलांग नदी का लिविंग रूट ब्रिज जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप यहां जा रहे हैं और चेरापूंजी और एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मौलिन्नोंग नहीं घूमे तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी।

Honeymoon Destination

ऐसे पहुंचे 

मेघालय घूमने जाना चाहते हैं तो आप यहां सबसे पहले शिलॉन्ग पहुंचे। इसके लिए असम के गुवाहाटी से आप आसानी से शिलॉन्ग जा सकते है। यहां से आपको आसानी से सभी पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिल जाएगा। आपको यहां नजदीकी हवाई अड्डा गुवाहाटी एयरपोर्ट भी मिल जाएगा। ये एयरपोर्ट सीधा दिल्ली, कलकत्ता, चेन्नई व मुंबई से जुड़ा हुआ है। इसके अलव आप ट्रैन से भी यहां आ सकते हैं। गुवाहाटी जंक्शन, नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, अमृतसर व बेंगलुरु आदि शहरों से जुड़ा हुआ है।

इतना होगा खर्च 

मेघालय घूमने के टूर पैकेज का खर्च 8-10 दिनों तक के लिए सिर्फ 11,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए जाएगा। आप कम बजट में आसानी से यहां हनीमून पर आ सकते हैं। यहां की ट्रिप हमेशा के लिए यादगढ़ साबित होगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News