Sun, Dec 28, 2025

Wedding Destination : शादियों के लिए मशहूर है राजस्थान का सूर्यगढ़ पैलेस, जानें खासियत

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Wedding Destination : शादियों के लिए मशहूर है राजस्थान का सूर्यगढ़ पैलेस, जानें खासियत

Wedding Destination : इन दिनों लोग सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग अपनी राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बनाते हैं। राजस्थान कई मायनों में बेहद खास है। यहां कई ऐसे पैलेस है जो बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ वेडिंग को परफेक्ट बना देते हैं। यहां के नजरें देखने लायक है। बॉलीवुड के जाने माने कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर का सबसे आलीशान पैलेस बुक किया है। ये आलीशान पैलेस है सूर्यगढ़। शादियों के लिए ये जगह बेहद मशहूर है। यहां शाही अंदाज़ में शादी कर सकते हैं। अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो ये जगह बेहद खास और खूबसूरत है। आज हम आपको इस पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें बताने जा रहे हैं जिसे देख कर आप इस ही जगह पर शादी करने का मन बना लेंगे। तो चलिए जानते है सूर्यगढ़ पैलेस की खासियत –

ये हैं सूर्यगढ़ पैलेस की इनसाइड तस्वीरें –

Wedding Destination Wedding Destination

सूर्यगढ़ पैलेस की राजसी शानो-शौकत सेलेब्रिटी को खींच लाती है। ये यहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। यह होटल यादगार शादियों के लिए देशभर में फेमस हो चुका है। ये पैलेस राजस्थान के सुनहरे रेतीले धोरों में बसा हुआ है। ये एक एक्सॉटिक लोकेशन बन चुका है। सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम हैं साथ ही स्विमिंग पूल और 92 बेडरूम हैं, 2 बड़े गार्डन हैं। यहां आर्टिफिशियल लेक भी है।

Wedding Destination Wedding Destination

लेकिन यहां के सभी रूम्स बेहद महंगे हैं। आम कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहां का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है। इस जगह पर कपल्स अपनी लाइफ के सबसे हसीन पलों को एन्जॉय कर सकते हैं। जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित है।

Wedding Destination Wedding Destination

ये जगह करीब 65 एकड़ के एरिया में बनी हुई है। इस किले को पीले पत्थरों से बनाया गया है। इस पैलेस में जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 5 बड़े विला, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन हैं। होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं। यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है।

Wedding Destination Wedding Destination