पुरानी भाषा में जिसे वेश्यालय कहते थे नई भाषा में Live In कहते हैं, सामने आया कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का विवादास्पद बयान

मशहूर कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज का अब तक का सबसे विवादित बयान सामने आया है। अपने इस बयान में उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप की तुलना वेश्यालय से की है। इतना ही नहीं उन्होंने live in में रहने वाली स्त्री को वैश्या तक कह डाला है।

Rishabh Namdev
Published on -

जब अनिरुद्ध आचार्य महाराज से एक निजी इंटरव्यू के दौरान लाइव इन रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सीधा-सीधा वेश्यालय बता दिया। उन्होंने कहा जो व्यक्ति एक से ज्यादा स्त्रियों के साथ संबंध स्थापित करें जो स्त्री एक से ज्यादा मर्दों के साथ संबंध स्थापित करें पुराने लोग तो उन्हें वैश्या ही कहते थे।

तो क्या उन्हें पतिव्रता कहेंगे?

अपनी बात आगे रखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने सवाल पूछने वाले से कहा कि क्या इस तरह के आचरण वाली स्त्री को वैश्या नहीं तो क्या पतिव्रता कहा जाएगा? उन्होंने पूछा क्या आपके दादी-दादा शादी से पहले एक दूसरे से मिले थे? अगर नहीं मिले थे तो क्या वे लोग सही थे या आज यह लिव इन में रहने वाले लोग सही हैं!

आज हर तरह की बुरी चीजों को प्रमोट किया जा रहा है

अपनी बात कहते हुए महाराज ने कहा कि हर इंसान जानता है, कि यह एक तरीके का वेश्यालय है पर चुकी आज के जमाने में चाहे लिव इन हो, शराब हो, नशा हो, सट्टा हो, हर तरह की बुरी चीजों को प्रमोट किया जा रहा है।

जो नग्न घूमना चाहता है उसे कौन रोक सकता है

फिल्म अभिनेत्री द्वारा अंग प्रदर्शन के सवाल पर अनिरुद्ध आचार्य महाराज बोले कि अश्लीलता परोसना हर तरह से गलत है, लेकिन हम और आप ऐसी स्त्रियों की तरफ देखें क्यों? कहा जो सही है उसे देखा जाए जो गलत है उसे नहीं देखा जाए। उन्होंने कहा जो नग्न घूमना चाहता है घूमे, उसे कौन रोक सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News