जब अनिरुद्ध आचार्य महाराज से एक निजी इंटरव्यू के दौरान लाइव इन रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सीधा-सीधा वेश्यालय बता दिया। उन्होंने कहा जो व्यक्ति एक से ज्यादा स्त्रियों के साथ संबंध स्थापित करें जो स्त्री एक से ज्यादा मर्दों के साथ संबंध स्थापित करें पुराने लोग तो उन्हें वैश्या ही कहते थे।
तो क्या उन्हें पतिव्रता कहेंगे?
अपनी बात आगे रखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने सवाल पूछने वाले से कहा कि क्या इस तरह के आचरण वाली स्त्री को वैश्या नहीं तो क्या पतिव्रता कहा जाएगा? उन्होंने पूछा क्या आपके दादी-दादा शादी से पहले एक दूसरे से मिले थे? अगर नहीं मिले थे तो क्या वे लोग सही थे या आज यह लिव इन में रहने वाले लोग सही हैं!
यह क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य महाराज
पुरानी भाषा में जिसे वेश्यालय कहते थे नई भाषा में Live In कहते हैं
एक इंटरव्यू के दौरान बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज “जो स्त्री चार लोगों के सामने खुद को परोसे दे क्या वह पतिव्रता होगी! पुराने लोग तो इसे वैश्या ही कहते थे ना, आपने बस… pic.twitter.com/oMAbV0omke
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 29, 2024
आज हर तरह की बुरी चीजों को प्रमोट किया जा रहा है
अपनी बात कहते हुए महाराज ने कहा कि हर इंसान जानता है, कि यह एक तरीके का वेश्यालय है पर चुकी आज के जमाने में चाहे लिव इन हो, शराब हो, नशा हो, सट्टा हो, हर तरह की बुरी चीजों को प्रमोट किया जा रहा है।
जो नग्न घूमना चाहता है उसे कौन रोक सकता है
फिल्म अभिनेत्री द्वारा अंग प्रदर्शन के सवाल पर अनिरुद्ध आचार्य महाराज बोले कि अश्लीलता परोसना हर तरह से गलत है, लेकिन हम और आप ऐसी स्त्रियों की तरफ देखें क्यों? कहा जो सही है उसे देखा जाए जो गलत है उसे नहीं देखा जाए। उन्होंने कहा जो नग्न घूमना चाहता है घूमे, उसे कौन रोक सकता है।