MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

‘लोकसभा चुनाव में 99 सीटों की जीत का जश्न क्यों मनाया’, राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर बीजेपी का पलटवार

Written by:Mini Pandey
Published:
संबित पात्रा ने राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए इसे चुनिंदा आक्रोश करार दिया और कहा कि कांग्रेस केवल हारने पर ही चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।
‘लोकसभा चुनाव में 99 सीटों की जीत का जश्न क्यों मनाया’, राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर बीजेपी का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों की कड़ी आलोचना की। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि यदि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण है, तो कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी 99 सीटों की जीत का जश्न क्यों मनाया। पात्रा ने राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए इसे चुनिंदा आक्रोश करार दिया और कहा कि कांग्रेस केवल हारने पर ही चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव चोरी की। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस सीट पर, जहां कांग्रेस 3 प्रतिशत से कम अंतर से हारी, फर्जी मतदाताओं और दोहरे मतदान के मामले सामने आए। पात्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में जीतने पर चुनाव आयोग की तारीफ नहीं करती और न ही वहां धांधली का आरोप लगाती है।

‘चुनाव आयोग की तारीफ नहीं करते’

पात्रा ने कहा, “जब आप हिमाचल प्रदेश या तेलंगाना में जीतते हैं, तब आप चुनाव आयोग की तारीफ नहीं करते। उस समय आपको धांधली नहीं दिखती। लेकिन जब आप हारते हैं, तभी आप सवाल उठाते हैं।” उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 99 सीटों की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण है तो कांग्रेस इस जीत का जश्न कैसे मना सकती है।

सबूत शपथ पत्र के साथ पेश करने को कहा 

चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के बेंगलुरु दावे का जवाब देते हुए उन्हें सबूत शपथ पत्र के साथ पेश करने को कहा। कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कथित तौर पर हटाए गए और अवैध मतदाताओं के नाम साझा करने को कहा। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हताशा करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी केवल अपनी सुविधा के अनुसार मुद्दे उठाते हैं।