उत्तरप्रदेश, डेस्क रिपोर्ट। कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi) के दिन मथुरा-वृंदावन (Vrindavan) में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। दरअसल, यहां जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में हर साल जन्माष्टमी के दिन भक्तों का वृंदावन में तांता देखने को मिलता है। कल जन्माष्टमी के खास त्यौहार पर भी देर रात भक्तों की भीड़ वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर उमड़ी जहां एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि कई लोगों का दम घुट गया। इतना ही नहीं मंगला आरती के समय भीड़ में भगदड़ मचने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय मची भगदड़ की वजह से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था। ऐसे में यहां भीड़ भी काफी ज्यादा थी।
क्या फिर मुंबई में होगा 26/11 जैसा अटैक? पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिला धमकी भरा संदेश
जब आज सुबह मंदिर के पट 1:45 खुले तो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में गेट नंबर 1 एग्जिट गेट बनाया गया था। लेकिन इस गेट से भक्तों की एंट्री होने लगी जिसके चलते गेट पूरा ब्लॉक हो गया और यहां भीड़ का दबाव भी काफी ज्यादा होने लगा। जिसकी वजह से लोगों का दम घुटा और ये हादसा हो गया।
#mathura के #Bankebihari मंदिर में मंगला आरती के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. आरती के दौरान मंदिर के अंदर जबरदस्त भीड़ थी, जिसके बाद दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हो गए.
VIDEO 👇👇 pic.twitter.com/tddiLWWOdl
— Kumar Abhishek (@active_abhi) August 20, 2022
इस हादसे को लेकर एसएसपी ने कहा कि मथुरा के बांके बिहारी में मंगला आरती के चलते मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त अचानक बेहोश हो गया। जिसके बाद वहां से आवाजाही पर रोक लगा दी गई। लेकिन भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। ऐसे में मंदिर के अंदर भक्तों का दम घुटने लगा।
दम घुटने की वजह से यहां 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। जिनकी मौत हुई है वो नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार है। बताया गया कि जब ये हादसा हुआ तब मंदिर में ही डीएम,एसएसपी, नगर आयुक्त के साथ पुलिस बल मौजूद था। जिस वजह से ये हादसा बढ़ने से टल गया।