लखनऊ में प्रशासन का बड़ा एक्शन, सहारा इंडिया का रियल एस्टेट ऑफिस सील, यह है मामला

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट| सहारा ग्रुप (Sahara Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं| अब निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने पर लखनऊ जिला प्रशासन (Lucknow District Administration) ने सहारा ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है| प्रशासन ने सहारा इंडिया के रियल स्टेट के कार्यालय पर ताला डाल दिया। प्रशासन की कार्रवाई रियल स्टेट विनिमय और विकास अधिनियम अधिनियम रेरा के आदेश पर की गयी

जिला प्रशासन और रेरा की टीम अलीगंज के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के रियल स्टेट के ऑफिस को सील करने पहुंची. सहारा के कई हाउसिंग प्रोजेक्टस पर पैसा जमा करने पर मकान ना देने और पैसा ना वापस देने का आरोप है| हजारों लोगों ने हाउसिंग स्कीम में निवेश किया था। मगर लोगों के तय समय पर कब्जे नहीं मिले और योजनाएं भी लटक गयीं। सालों से निवेशकों का पैसा भी नहीं लौटाया गया। प्रशासन नेे चेेेेेेतावनी दी है क‍ि दो द‍िन में न‍िवेशकों का पैसा लौटाने की तैयारी नहीं की गई तो अन्‍य संपत्‍त‍ियों को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहारा इंडिया कंपनी की ओर से भुगतान का कोई आश्वासन नहीं मिलने पर तमाम निवेशकों ने रेरा में अपील की थी। रेरा ने सुनवाई के बाद पिछले वित्तीय वर्ष में ही करीब 20.89 करोड़ रुपये बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी की थी। इसी मामले में रेरा ने कार्यालय सील करने का आदेश दिया था। बुधवार को ऑफिस सील करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News